Samajwadi Party leader son marriage procession from chartered plane
चार्टर प्लेन से बारात लेकर दुल्हन को लेने रवाना दूल्हा, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़ झांसी। बुंदेलखंड में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए चार्टर प्लेन से बारात लेकर गया है। ये शादी भी कोई आम शादी नहीं बल्कि दो बड़े घरानों की शादी है। दूल्हा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव का बेटा है। वहीं, दुल्हन बिहार सरकार में रहे पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक दद्दन सिंह यादव की बेटी है।
Be the first to comment