upper caste people stopped baratis of scheduled caste
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में कुछ दबंगों ने अनुसूचित जाति समुदाय की युवती की बारात नहीं चढ़ने दी। दबंगों ने रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली को अड़ा दिया। आखिर में बिना बारात चढ़ाए शादी संपन्न कराई गई। सुबह दूल्हा, दुल्हन को विदा कराकर ले गया। वहीं, दुल्हन के चाचा ने थाना नौहझील में 12 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
Be the first to comment