Skip to playerSkip to main content
  • 8 years ago
mau arvind singh secured 659 rank in upsc exam 2017-18
मंजिल कितनी भी कठिन हो, मन में जुनून उसे पाने का है, हार नहीं मानूंगा मेरा लक्ष्य शिखर पर जाने का है।' इस व्यक्तव्य को चरितार्थ किया है मऊ शहर सिथि एलआईसी बिल्डिंग के पास रहने रहने वाले अरविंद चौहान ने। अरविंद ने अपनी कड़ी मेहनत से और मजबूत इरादों की बदौलत UPSC की परीक्षा में 659 रैंक हासिल की। उन्होंने इस सफलता के पीछे युवाओं को एक संदेश भी दिया है कि अगर ईमानदारी व मेहनत कोई काम किया जाए तो मंजिल खुदग आपको खोज लेती है। दअरसल अरविन्द एक मिठाई व्यवसायी चन्द्र ज्योति स्वीट्स के मालिक बलिराम चौहान के बेटे है। आईएएस में चयन होने के बाद एक तरफ खुशी का जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended