Skip to playerSkip to main content
  • 8 years ago
vulgur dance in ramleela maidan hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई में संस्कृति और परंपरा की आड़ में अश्लीलता परोसने का एक ताजा मामला सामने आया है। हरदोई के नुमाइश मैदान में हर साल की तरह आयोजित रामलीला मेले का आयोजन किया था। इस मेले में रामलीला होनी थी लेकिन मेले में होने वाले रामलीला कार्यक्रम की आड़ में अश्लील डांस का आयोजन किया गया था। रामलीला मैदान में बार-बालाओं के ठुमके ने जहां कुछ लोगों का मनोरंजन किया वहीं संस्कृति के नाम पर मजाक करने की खबर पुलिस को लगी तो महकमें में हड़कंप मच गया

मामला हरदोई जनपद के नुमाइश मैदान का है जहां हर साल रामलीला मेला कमेटी की ओर से एक मेले का आयोजन किया जाता है। इसमे रामजी की बारात से लेकर रावण बध सहित तमाम संस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। इस मेले में कोतवाली और रामलीला कमेटी के सामने एक आदर्श नृत्य कला के नाम पर एक डांस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। अबकि बार का ये डांस संस्कृति के लिहाज से तो बिल्कुल नहीं था। इस कार्यक्रम में अश्लील डांस परोसा गया और बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। अचानक शुरू हो गए अश्लील डांस को देखकर वहां मौजूद महिलाएं व बच्चे सकपका गए। जब इस मामले में मीडिया ने संज्ञान लिया तो जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और आलाधिकारियों ने तत्काल डांस की आड़ में हुई अश्लीलता के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं।

Category

🗞
News
Comments

Recommended