Skip to playerSkip to main content
  • 3 months ago
पारसोला. पारसोला थाना क्षेत्र में प्रेमिका की हत्या के बाद शव दफनाने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मुख्य आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका था। अब पुलिस ने उसके साथी धुलिया मीणा को भी दबोच लिया है। जिसने हत्या में आरोपी का साथ दिया था।
पारसोला थाना प्रभारी भेमजी ने बताया कि घटना 18 जून को सामने आई थी। जब खानीया मीणा ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी 19 वर्षीय बेटी भुला मीणा और 21 वर्षीय सीमा 12 जून को मूंग की फसल काटने के लिए उसकी बहन के घर भूंगाभट गई थीं। अगले दिन भुला अचानक वहां से लापता हो गई। परिजनों द्वारा तलाश करने पर जानकारी मिली कि भुला को अंतिम बार लकमा उर्फ कन्हैयालाल मीणा निवासी वाजना के साथ देखा गया था। जब परिजन उसकी खोज में लकमा के घर की ओर जा रहे थे, तो रास्ते में एक नाले के पास स्थित पहाड़ी के कोट में से दुर्गंध आ रही थी। वहां खुदे हुए गड्ढे में शव दबा मिला। जिसकी पहचान भुला मीणा के रूप में हुई। इस घटना को लेकर थाना पारसोला में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था। प्रकरण में मुख्य आरोपी लकमा उर्फ कन्हैयालाल मीणा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उसके बाद से पुलिस टीमें अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी थीं। जिसमें मंगलवार को पुलिस टीम ने धुलिया मीणा को डिटेन किया और पूछताछ में उसने हत्या में सहयोग करना स्वीकार किया। इसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में आगे की जांच जारी है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended