आखिरकार राजस्थान पत्रिका की मुहिम रंग लाई। पिछले कई सालों से पत्रिका की ओर से बांडी नदी का अस्तित्व बचाने को लेकर किए जा रहे प्रयास कामयाब हो रहे हैं। अजमेर विकास प्राधिकरण के आला अफसरों की टीम ‘ऑपरेशन सेव बांडी रिवर’ के तहत मंगलवार को वरुण सागर (फॉयसागर) की पाल पर पहुंची। यहां पाल से शुरू होने वाली बांडी नदी के राजस्व रिकार्ड अनुसार मार्ग की सीमाओं के पूर्व में किए गए सीमांकन व लगाए गए पिलर्स के अनुसार इसके चेनल रूट को आनासागर तक सुनिश्चित किए जाने का काम शुरू किया जाएगा। ताकि बारिश से पहले इसके बहाव क्षेत्र को निर्बाध कर ओवरफ्लो व आवासीय क्षेत्रों में जलभराव के हालात से छुटकारा दिलाया जा सके। सुबह से ही प्राधिकरण के अधिकारी, अभियंता जाप्ते के साथ तैनात रहे। करीब 4 जेसीबी मशीनों से पाल के पास से अवरोध हटाने, पेड़-झाडि़यां हटाने का काम शुरू किया। कुछ जगह मलबा भी हटाया गया।
Be the first to comment