Skip to playerSkip to main content
  • 5 years ago
लोहिया गांव का मुख्य मार्ग बना तालाब, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध
#lockdown #coronavirus #gaav #sadak #bana talab #virodh #gramin
गाजीपुर के जखनिया तहसील के लोहिया गांव चकदाऊद सिखड़ी का मुख्य मार्ग इन दिनों तालाब में तब्दील हो गया। तालाब में तब्दील गांव के मुख्य मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर धान रोप कर और सड़क पर भरे पानी से अपनी गाड़िया धोकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सेवक दल व युवा शक्ति सेना के उत्कर्ष तिवारी ने बताया कि गांव में आने वाला ये मार्ग नाले के रूप में तब्दील हो चुका है। इस सड़क में इस समय इतना पानी भर चुका है की ये सड़क कम, नाला ज्यादा लगता है। ऐसे में हमने निर्णय किया कि यहां पर गाड़ियों की धुलाई अच्छी हो सकती है। इसके अलावा उन्होंने सड़क पर धान भी रोपकर प्रदर्शन किया। कहा कि ये सड़क 3 से 4 वर्ष पूर्व की है। अधिकारियों के सामने इसकी दशा बताने के बावजूद वो चुप्पी साधे रहते हैं। आपात स्थिति में अगर किसी को गांव से बाहर दवा या किसी अन्य काम से जाना हो तो उसे इसी सड़क से जाना होगा। कहा कि इस सड़क की जल्द ही मरम्मत नहीं हुई तो हम बड़ा प्रदर्शन करेंगे। बताते चलें कि यह गांव सपा सरकार में लोहिया गांव के रूप में शुमार था जिस के विकास के लिए लाखों रुपया आया था लेकिन कितना विकास हुआ यह सड़क पर बने तालाब को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है

Category

🗞
News
Comments

Recommended