Skip to playerSkip to main content
  • 8 years ago
A bitch fedding lambs in Kanpur, Uttar Pradesh.
कानपुर। यूपी में कानपुर जनपद के भीतरगांव विकास खण्ड के तिवारीपुर गांव में हर रोज एक कुतिया एक बीमार बकरी के बच्‍चों को अपना दूध पिलाती है। इस गांव के लोग यह दृश्‍य रोज देखते हैं। तिवारीपुर गांव निवासी शिवबरन यादव ने बताया कि ठंड के चलते एक बकरी बीमार हो गयी, उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं दोनों बच्चे भूख से व्‍याकुल रहते थे।

घर मे एक कुतिया भी पली है। मौजूदा समय मे कुतिया के भी तीन बच्चे हैं। कुतिया अपने बच्चों के साथ बकरी के भी दोनों बच्‍चों को आराम से खड़े होकर दूध पिलाने लगी। इसके बाद बकरी का बच्‍चा ऐसे दूध पीने लगा, मानो कुतिया ही मां हो। यह देखते ही लोग हैरान हो गए और वहां लोगों की भीड़ लग गई। हलांकि, कुछ देर बाद जब बकरी का बच्‍चा दूध पीकर हट गया तो कुतिया वहां से चली गई।

वहां मौजूद स्‍थानीय लोगों का कहना है कि उन्‍होंने ऐसा नजारा इसके पहले कभी नहीं देखा था, लेकिन अब यह कुतिया रोजाना उसे दूध पिलाती है। बहरहाल पूरे क्षेत्र में एक कुतिया द्वारा बकरी के बच्चे को दूध पिलाना चर्चा का विषय बना हुआ है। जो सुनता है उसके पैर शिवबरन यादव के घर की तरफ बढ़ जाते है ।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended