झाइयां चेहरे पर अभिशाप की तरह होती हैं। किसी भी सुन्दर चेहरे पर ये चाँद में दाग की तरह होती हैं। झाइयो के अनेक कारण हो सकते हैं। झाइयो का उपचार करने से पहले उन कारणों की जांच कर लेनी चाहिए। अक्सर तनाव चिंता गहन सोच कब्ज धुप अशुद्ध खान पान इसकी प्रमुख वजहें हो सकती हैं। झाइयो को ख़त्म करने के साथ साथ इन कारणों को दूर करने का प्रयास करे।
Be the first to comment