नागौर (राजस्थान ) जिलेके दो युवा कलाकारोंको नई दिल्ली के डोमेस्टिक एअरपोर्ट पर सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध-सा हो जाता है. आश्चर्य कि बात ये है कि इन्होने संगीत कि बाकायदा शिक्षा भी नही ली है किंतु इन युवा कलाकारोका संगीत जहन में देर तक अवश्य गुंजता रहता है. हर कोई इनके फनका दीवाना है. ये युवा अपनी मंझीलको शिद्दतसे तलाश रहे है. यह देखना बडी दिलचस्प बात होगी कब मिलती है !