00:00अब बात कर लिते हैं पटना की जहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला
00:04पटना के गांधी मैदान के पास एक तेज रफ्तार कार ने नगर निगम के सफाई करमचारी को जोरदार तक कर मार दी
00:09हादसे में सफाई करमचारी मुना कुमार की मौत हो गई है तक कर मारने के बाद कारसवार मौके से फराथ हो गया
00:15CCTV में ये पूरी घटना कैद हो गई जिसमें साफ तोर पर दिखाई दे रहा है कि साइकल सवार को कैसे सफेद रंग की कार रौंधते हुए भाग रही है
00:25अब पुलिस कारसवार की तलाश कर रही है पटना नगरनिगम के सफाई करमी की मौके पर ही मौत हो गई ये पूरा जो घटना थी वो CCTV में कैद हो गई है
00:36CCTV में साफ दिखाई दे रहा है कि साइकल सवार किस तरीके से गाड़ी पीछे से आती है और उसको रौंधते हुए चली जाती है
Comments