00:00UGC ने देश के सभी colleges में 13 जनवरी को equity यानी बराबरी की कमिटिया बनाने का नियम लागू कर दिया है
00:08सरल भाषा में इसको समझाते हैं नियमों का उदेश तो college में जातिकत भेदभाव को रोकना है
00:14लेकिन social media में इस पर ये कहकर तूफान उठा है कि ये अगणों यानी सवर्ण जातियों के साथ अन्याय करने वाले नियम है
00:23क्यूंकि equity कमिटियों में सवर्णों का कोई प्रतिनिधी नहीं होगा
00:28देखिए mandatory नहीं किया गया है यानी ये बाधित नहीं है कि committee में जैसे अन्य वर्ग से सभी को वहाँ डालना
00:36SC, ST, OBC ये सब कुछ mandatory किया गया है लेकिन अगडे को भी उसमें शामिल किया जाए ये मतलब उसमें ये प्रावधान नहीं किया गया है अलग से
00:47अब इसी को लेकर चर्चा है कि क्या सवर्णों को शामिल नहीं किया जा रहा है तो फिर ये बराबरी कैसे
00:54सोचल मीडिया पर चल रहा है campaign के बाद BJP के कुछ नेता ये भरोसा देने की कोशश कर रहे है कि मोदी सरकार सवर्णों से भेदबाव का कोई कदम नहीं उठा है
Comments