00:00बजट से पहले भारतिय रुप्ये में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 23 जनवरी को रुप्या डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुँच गया। ये बीते 6 महीनों की सबसे बड़ी सापताहिक गिरावट मानी जा रही है।
00:11कारोबार के दौरान रुप्या 91.960 के ओल टाइम लो तक फिजला। हालांकि बाद में 91.940 पर स्थिर हुआ। दिन भर में इसमें करीब 0.3-4 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई। एक हफ़ते में रुप्या 1.18 फीसदी और महीने भर में करीब 2.3 फीसदी तूट चुका है�
Comments