00:00इलाज की सबसे भरोसेमन दवा मानी जाने वाली एंटिबायोटिक अब खुद बीमार हो रही है।
00:04इंसानी शरीर इन दवाओं को पहचान कर बे असर करने लगा है।
00:07जिससे आम संक्रमन भी गंभीर और जानलेवा रूप ले सकता है।
00:10SMS Medical College और उससे संबध पांच अस्पतालों में किये गए बड़े रिसर्च में खुलासा हुआ है कि एंटिबायोटिक का असर 57 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक कम हो चुका है।
00:20SMS और संबध अस्पतालों की ओर से 9,776 मरीजों पर ये रिसर्च की गई।
00:25रिपोर्ट के मुताबिक एक भी ऐसा मरीज नहीं मिला जिसमें एंटिबायोटिक का असर 60 प्रतिशत से अधिक प्रभावी रहा हूँ।
00:31सभी मरीजों में 60 से 98 प्रतिशत तक रिजिस्टेंस पाया गया।
Be the first to comment