WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) से बाहर निकल रहा है अमेरिका
अमेरिका अभी 20 जनवरी 2026 को विश्व स्वास्थ्य संगठन से बाहर निकल रहा है इसका कारण बताते हुए अमेरिका कहता है कि WHO उसकी नीतियों के अनुरूप कार्य नहीं कर रहा है उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए भी खतरा है वह खर्चे में कटौती करना चाहते हैं WHO का वैश्विक नियंत्रण ज्यादा है कई राजनीतिक कई कारण भी हैं तो कुल मिलाकर अमेरिका WHO से बाहर निकल रहा है WHO के कुल बजट का 14% हिस्सा अमेरिका देता है तो इस संस्था से अमेरिका का बाहर निकालना जो की दुनिया भर के स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी के कार्य कर रही है, अच्छी खबर नहीं है तो कुल मिलाकर अमेरिका का WHO से बाहर निकलने का विश्लेषण करते हैं विस्तार से और इसका क्या असर पूरी दुनिया पर, विशेष तौर पर विकासशील और अविकसित राष्ट्रों यानी गरीब देश में पड़ेगा जानकारी प्राप्त करते हैं
Be the first to comment