Skip to playerSkip to main content
मुंबई, महाराष्ट्र: एक्टर पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी एक बार फिर से ऑनस्क्रीन कॉमेडी करती नजर आने वाली है। दोनों एक्टर आगामी फिल्म 'राहु केतु' में नजर आने वाले हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा ने IANS के साथ खास बातचीत की है। उन्होंने बताया कि ये फिल्म सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए हैं। साथ ही दोनों एक्टर ने कॉमेडी को लेकर भी खुलकर बात की। मौजूदा समय में थियेटर में हिट हो रही लॉर्जर दैन लाइफ फिल्मों के बारे में बात करते हुए एक्टर्स ने कहा कि अच्छी कहानी दर्शकों को पसंद आती है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 'राहु-केतु' में हंसी, मस्ती और इमोशंस हैं। वहीं, दर्शकों से फिल्म देखने की अपील करते हुए दोनों एक्टर्स ने कहा कि उनकी फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये फिल्म सभी को पसंद आएगी। साल की शुरुआत ही हंसते हुए हो, इसलिए ये फिल्म जरुर देंखे। #PulkitSamrat, #VarunSharma, #RahuKetu, #IANSInterview, #BollywoodFilm, #ComedyMovie, #UpcomingFilm, #OnscreenPair, #HindiCinema, #FamilyEntertainer, #LaughterAndEmotions, #January16Release, #WatchInTheatres #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews

Category

😹
Fun
Be the first to comment
Add your comment

Recommended