00:00इंग्लेंड टीम पहले ही एशिज दो हजार पचीस से चब्वीस की ट्रॉफी गवा चुकी है और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुवाती तीनों मैच हार चुकी है इस बीच इंग्लिश खिलाडी शराब कांड के आरोपों में फंस गए हैं जिसके बाद इंग्ले
00:30जोफरा आर्चर की जगह टीम में शामिल किया गया है वहीं बल्लेबाज ओली पोप को भी टीम से बाहर कर दिया गया है आपको बता दें कि इंग्लेंड टीम की नजर एशिज सीरीज के आखिरी दोनों मैच जीत कर अपना सम्मान बचाने की है
Be the first to comment