00:00नॉइडा में एक चलती गाडी में भीशन आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत ये रही कि घटना के समय चालक ने किसी तरह कूट कर अपनी जान बचाए।
00:13मामला थाना सेक्टर 20 इलाके के सेक्टर 17 के पास का है। जानकारी के मताबिक मंगलवार देर शाम सेक्टर 18 और सेक्टर 16 की तरफ जाने वाले रोड पर मेट्रो लाइन के नीचे सेक्टर 17 के सामने एक स्विफ्ट डिजाय कार में अचानक आग लग गई। घटना की समय गाड
Be the first to comment