John Cena Net Worth: द लास्ट टाइम इज नाऊ...! फैंस ने 'माय टाइम इज नाऊ' की धुन तो कई बार सुनी होगी, लेकिन वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना अपने फैंस को आखिरी बार रिंग में देखने का मौका देने जा रहे हैं। वॉशिंगटन डीसी के कैपिटल वन एरीना में होने वाले सैटरडे नाइट मेन इवेंट में जॉन सीना अपना रिटायरमेंट मैच खेलेंगे। यह मुकाबला उनके 25 साल लंबे ऐतिहासिक डब्ल्यूडब्ल्यू करियर का अंतिम अध्याय होगा। 'माय टाइम इज नाऊ' जॉन सीना का एंट्री सॉन्ग है, जिसमें उन्होंने खुद ही रैप गाया है।
Be the first to comment