प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम बदलकर सेवा तीर्थ कर दिया गया है। दशकों से साउथ ब्लॉक में संचालित हो रहा पीएमओ अब नए परिसर ‘सेवा तीर्थ’ में शिफ्ट होने की तैयारी में है। नया कार्यालय सेवा तीर्थ-1 में बनाया गया है, जो वायु भवन के पास निर्मित एक आधुनिक और सुरक्षित सरकारी कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है। वहीं राज्यों के राज्यपालों के आधिकारिक आवास ‘राज भवन’ का भी नाम भी बदलकर ‘लोक भवन’ रखा जा रहा है। हालांकि, विपक्ष को इनके नाम बदल जाने से भी दिक्कत है। एनडीए नेताओं और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी हुई है।
Be the first to comment