Skip to playerSkip to main content
  • 1 hour ago
सवाईमाधोपुर. प्रदेश में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का दायरा बढ़ाने सहित प्रदेश सहित जिले के हजारों पशुपालकों को राहत मिलेगी। बीमा योजना में फर्जीवाडा रोकने के लिए पंजीयन के समय संबंधित पशु के कान पर 12 अंक वाला टैग की अनिवार्यता रहेगी। अच्छी बात है कि एक जनाधार कार्ड से पशुपालक अपने दो पशु का एक साल के लिए नि:शुल्क बीमा करवा सकेंगेे। इस बार योजना का लाभ प्रत्येक गांव के पशुपालक को मिलेगा। वहीं बीमा योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालक अपने फोन के जरिए मंगला पशु बीमा योजना के नए एप, ई मित्र या पशुपालन विभाग के कार्मिक के जरिए भी पंजीयन करवा सकेंगे।

जिले में 28 हजार से अधिक पशुओं का होगा बीमा

पशुपालन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 28 हजार 150 पशुओं का बीमा होगा। इसमें गाय, भैंस, भेड़, बकरी और ऊंट शामिल है। इसके लिए 21 नवम्बर से पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में अब तक 196 पशुओं का पंजीयन हो गया है। इसके बाद एक दिसम्बर से शिविर शुरू होंगे। इसमें 28 पशु चिकित्सकों की टीम शामिल रहेगी।
चिकित्सकों की मैपिंग
मंगला पशु बीमा में योजना में फिलहाल चिकित्सकों की मैपिंग की जा रही है। बीमा पंजीयन के लिए पशुपालक का जनाधार से जुड़े मोबाइल का अपडेट होना जरूरी है। पंजीयन ऑनलाइन होने के कारण फर्जीवाड़ा नहीं किया जा सकेगा। जिस गांव या ब्लॉक के लिए आवंटित लक्ष्य पूरे हो जाएंगे। वहां नए पशु का बीमा नहीं किया जा सकेगा। आवंटित क्षेत्र में प्रत्येक पशु चिकित्सक के साथ एक एजेंट होगा। इससे बीमा पॉलिसी तुरंत जारी हो सकेगा।

योजना में ये किए बदलाव

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की गाइडलाइन में पिछले साल की तुलना में बदलाव किए गए हैं। ऑनलाइन पंजीयन के बाद 1 दिसंबर से पशु चिकित्सक और बीमा सर्वे एजेंट संयुक्त रूप से मिलकर ग्राम स्तर पर एक शिविर लगाएंगे। उस शिविर में पंजीकृत पशुओं का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करके बीमा कार्य किया जाएगा। शिविर में जिस दिन पंजीयन होगा उस दिन बीमा पॉलिसी जारी कर दी जाएगी।
इनका कहना है....

मंगला पशु बीमा योजना का दायरा बढ़ाया है। योजना को लेकर चिकित्सकों की ओर से मैपिंग की जा रही है। गत 21 नवम्बर से पंजीयन शुरू हो गया है। जिले को योजना के तहत 28 हजार 150 पशुओं के बीमा का लक्ष्य का दिया है। योजना में पहले आओ पहले पाओ के तहत पंजीयन कराने वाले पशुओं का बीमा पहले होगा।
डॉ.ज्योति गुप्ता, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, पशुपालन विभाग सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00I think it's a good thing.
00:02The first time I'm here is Kamehameha.
00:07I'm here to go.
00:10I'm a good one.
00:13I'm here to go.
00:16I'm here to go.
00:19I'm here to go.
00:21I'm on the other side.
00:24I'm here to go.
Be the first to comment
Add your comment

Recommended