राम मंदिर का ध्वजारोहण तो हो गया, लेकिन इसी के साथ मथुरा और काशी में ध्वजारोहण की मांग उठ गई है। दरअसल कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने ये मांग की है। देवकीनंदन ठाकुर ने पीएम मोदी से अपील की है कि अयोध्या की तरह ही मथुरा और काशी के पवित्र स्थलों पर भी ध्वजारोहण कराया जाए। ठाकुर के मुताबिक इन तीनों स्थानों पर ध्वजारोहण पूरा होने पर ही सनातन धर्म विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा। इस बयान पर राजनीति भी होनी ही थी। विपक्ष उनके बयान पर हमलावर है। जबकि बीजेपी कोर्ट के फैसले के बाद ध्वजारोहण की बात कर रही है।
Be the first to comment