सवाईमाधोपुर. जिला परिषद की साधारण सभा एवं जिला आयोजना समिति की बैठक शुक्रवार को जिला प्रमुख सुदामा देवी मीना की अध्यक्षता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया की मौजूदगी में जिला परिषद सभागार में हुई। बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने पेयजल, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा और कृषि सहित जनहित से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए। इस दौरान सदन के समक्ष सवालों की झड़ी लगा दी। पानी, बिजली व्यवस्था और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत जैसे अहम विषयों पर जब विभागीय अधिकारियों से सवाल-जवाब हुए तो संतोषजनक उत्तर न मिलने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई।
ये मुद्दे प्रमुखता से उठाए
बैठक में जिला परिषद सदस्य प्रेमप्रकाश शर्मा ने क्षेत्र में कम वोल्टेज, 132 जीएसएस सहित शिवाड़ सीएचएसी पर चिकित्सकों की कमी की समस्या सदन के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि कस्बे की सीएचसी पर चिकित्सक नहीं है। ऐसे में मरीजों को जयपुर या टोंक जाना पड़ता है। इसके अलावा खराब सड़कों व क्षतिग्रस्त बनास-देवली रपट पर भी कार्य शुरू नहीं होने से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बरौनी से कुडग़ांव-करौली स्टेट हाइवे का कार्य पूरा 2024 में पूरा होना था लेकिन लगातार देरी हो रही है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों निर्माण में लापरवाही की जा रही है। बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन का मुद्दा उठाया। सदस्य सीमा बैरवा ने धर्मपुरी पाली की बन रहे रोड पर ठेकेदारों की ओर से खेतों से मिटटी उठाकर फसल नष्ट करने की समस्या बताई। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली। प्रधान देवपाल मीना, बाबूलाल ने क्षेत्र की सड़क, विद्यालय भवनों व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का मुद्दा उठाया। इसके अलावा विद्यालय भवनों की मरम्मत, बालिका छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण, कृषि कनेक्शन, अवैध बजरी खनन रोकथाम, वजीरपुर में विज्ञान प्रयोगशाला निर्माण और गोतोड़-मित्रपुरा जीएसएस क्षेत्र से विद्युत आपूर्ति बहाल करने जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए। ये मुद्दे भी सदन में छाए रहे बैठक में रणथम्भौर क्षेत्र से जुड़े पर्यटन और वन विभाग के मुद्दे भी छाए रहे। इसमें त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर बाहर से आने वाले वाहनों को मंदिर तक जाने की अनुमति, राष्ट्रीय परिवहन कोड की पालना, अवैध निर्माण पर रोक और होटल निर्माण नियमन जैसे विषयों पर चर्चा हुई। जिला प्रमुख ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, स्वीकृत एवं निर्माणाधीन सड़कों के कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बिजली व्यवस्था पर चर्चा के दौरान ट्रांसफार्मर, लाइन शिफ्टिंग और कम वोल्टेज जैसी समस्याओं को शीघ्र समाधान करने के लिए विद्युत निगम को निर्देश दिए।
जनप्रतिनिधियों की शिकायतों व मांगों का हो निस्तारण
मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया ने गत बैठक की पालना रिपोर्ट प्रस्तुत की और विभागवार प्रगति से सदन को अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनप्रतिनिधियों के निरंतर संपर्क में रहकर शिकायतों और मांगों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक में बामनवास विधायक इन्द्रा मीना, प्रधान देवपाल मीना, , हरदयाल जाटव, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता बीएल. मीना, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता बीएस मीना, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता हरिसिंह मीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सदस्य मौजूद रहे।
Be the first to comment