Delhi AQI Update: दिल्ली-NCR (Delhi NCR) की हवा एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुँच चुकी है और AQI 500 को पार करने के बाद हालात और भी डरावने हो गए हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक इतनी जहरीली हवा हर दिन लगभग 11 सिगरेट के बराबर धुआं शरीर में भर रही है। ऐसे में फेफड़ों को नुकसान, सांस की तकलीफ, हार्ट प्रॉब्लम और आंखों में जलन जैसे खतरे कई गुना बढ़ जाते हैं। इस वीडियो में जानिए कैसे करें बचाव, किन मास्क से मिलती है सही प्रोटेक्शन, घर और बाहर किन बातों का ध्यान रखें, और कैसे रखें परिवार को सुरक्षित इस जहरीली धुंध से।
Be the first to comment