जगह-जगह बड़े कचरा बॉक्स रखे गए, लेकिन समय पर कचरा उठ नहीं पाता, जिससे आसपास गंदगी और बदबू फैल जाती है।
सफाई कर्मियों के अलावा ठेका कर्मी भी लगे रहते हैं सफाई में , फिर भी सफाई सही तरीके से नहीं हो पाती।
- कचरा कई-कई दिन तक मोहल्लों में जमा रहता है।
कई लोग अभी भी खुले में कचरा फेंक देते हैं, जिससे सफाई व्यवस्था और ज्यादा बिगड़ जाती है।
शहर के सार्वजनिक मार्गो, मैदानो की खुली जगह बन गए हैं हैं अघोषित कचरा यार्ड
सफाई के अभाव मे बिगड रही स्थिति
-जिम्मेदारों की बेफिक्री से शहर में हर जगह पर अब लगने लगा कचरा का ढेर