Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 9 months ago
पोकरण कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय में स्थित एक आवास में रविवार को तडक़े अचानक लगी आग से हडक़ंप मच गया। हालांकि यह आवास लंबे समय से खाली है, लेकिन इसमें रखा पुराना सामान जलकर नष्ट हो गया। आग पर करीब दो घंटे की मशक्कत कर काबू किया गया। कस्बे के राजकीय चिकित्सालय परिसर में वर्षों पूर्व चिकित्सकों व कार्मिकों के लिए आवासों का निर्माण करवाया गया था। इनमें से कुछ आवास रहने योग्य है और उनमें चिकित्सक, कुछ कार्मिक व 108 एम्बुलेंस के कार्मिक निवास करते है। जबकि कई आवास लंबे समय से क्षतिग्रस्त व जर्जर पड़े है। जिनमें कचरा व मलबा जमा पड़ा था। रविवार को तडक़े करीब पांच बजे इस आवास में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा आवास धूं-धूं कर जलने लगा। आग की लपटें व धुंआ देखकर ड्यूटी पर कार्यरत डॉ.रिपुदमनसिंह चंपावत, पास ही आवासों में निवास कर रहे डॉ.तुलछाराम, भूपेन्द्रकुमार सहित अधिकारी, कर्मचारी और मरीजों के परिजन दौडकऱ मौके पर पहुंचे।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended