00:00राजस्थान में बाडमेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गरल गाव में रविवार की रात एक रिदय विदारक घटना सामने आए।
00:07यहां 9 साल के मासूम कमलेश को तेज बुखार आने पर परिजन सुबह उसे अस्पताल ले जाना चाह रहे थे लेकिन पडोसियों द्वारा रास्ता रोग देने से गाड़ी धानी तक नहीं पहुँच पाए।
00:37ले जाने के लिए गाड़ी आई तो पडोसी शेराराम ने उसे धानी से 2 किलोमीटर दूर ही रोग दिया।
00:42ड्राइवर ने फोन कर ये सूचना दी जिसके बाद परिजन बच्चे को गोध में उठा कर पैदल गाड़ी तक ले गए।
00:48गाड़ी मिलने के बाद बच्चे को तुरंट जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन देर हो चुकी थी।
00:53चिकित सकों ने कमलेश को मृत घोशित कर दिया। परिजनों का कहना है कि अगर रास्ता बंद ना होता और समय पर अस्पताल पहुच जाते तो बच्चे की जान बच सकती थी।
01:03उन्होंने बच्चे का शव लेकर कलेक्टरेट पहुचकर परोसी खेत में लगे लोहे के गेट हटवाने और रास्ता स्थाय रूप से खुलवाने की मान को लेकर प्रदर्शन किया।
Be the first to comment