00:00बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब विधानसभा अध्यक्षपत को लेकर बड़ी खबरे सामने आ रही है।
00:05सूत्रों के मुताबिक BJP के वरिष्ट नेता और वर्तमान मंत्री प्रेम कुमार को विधानसभा का नया स्पीकर बनाया जा सकता है।
00:12प्रेम कुमार सोमवार को डिप्ती सीम विजे कुमार सिनहा के आवास पर पहुँचे जिसके बाद अटकलों को और बल मिला।
00:18खुद विजे सिनहा ने प्रेम कुमार के नाम का समर्थन किया। सिनहा ने कहा कि मैं भी स्पीकर रहा हूँ।
00:23प्रेम कुमार सदन में बीजेपी के सबसे सीनियर है, उमीद है प्रेम कुमार जी सदन को अच्छे से चलाएंगे, पार्टी जो भी भूमिका तै करेगी उसका स्वागत है, वहीं आज तक से खास बातचीत में प्रेम कुमार ने कहा कि पार्टी जो तै करेगी उस भूमिका मे
Be the first to comment