जम्मू और कश्मीर पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े एक इंटर-स्टेट और इंटरनेशनल टेरर मॉड्यूल का भंड़ाफोड़ किया है.. ये आतंकी मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इस मामले में तीन डॉक्टरों समेत सात आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से अब तक 2900 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है.. पहले धौज गांव में डॉक्टर मुजम्मिल के के ठिकाने से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जैसे विस्फोटक बरामद किए हैं. इसके बाद फतेहपुर तगा गांव से मुजम्मिल के दूसरे घर से 2 हजार 563 किलोग्राम विस्फोट मिले.. इसके अलावा एक असॉल्ट राइफल, दो ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस, 5 लीटर रसायन, 20 टाइमर बैटरी, 24 रिमोट और 14 बैग बरामद किए हैं.. जिस जगह से ये विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं.. उसे एक कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल ने रेंट पर ले रखा था. जम्मू कश्मीर पुलिस ने लखनऊ की एक महिला डॉक्टर शाहीन सिद्दीकी को आतंकी मॉड्यूल से कनेक्शन होने के सबूत मिलने पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शाहीन की कार से एक-47 भी बरामद किया है. डॉक्टर शाहीन फरीदाबाद आतंकी साजिश में गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है. आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल अल-फला यूनिवर्सिटी में पढ़ाता है.. और वहीं तरह की गतिविधियां चलाता था. पुलिस की ये ताजा कार्रवाई.. यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार कश्मीर डॉक्टर आदिल अहमद रादर की निशानदेही के आधार पर हुई.. आदिल अहमद रादर अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर है.. जिसके पर्सनल लॉकर से एक AK-47 बरामद हुई थी. 10 अक्तूबर को श्रीनगर से नौगाम में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के मामले में भी पुलिस को आदिल अहमद रादर की तलाश थी.
00:00जम्मो और कश्मीर पुलिस ने हर्याना पुलिस के साथ मिलकर प्रतिबंधित आतंकी संगटनों से जुड़े एक इंटर, स्टेट और इंटरनेशनल टेरर मॉड्यूल का भंडा फोड किया है।
00:30से अब तक 2900 किलो विस्फोटक बरामत किया है।
01:00से एक कश्मीरी डॉक्टर मुजमिल ने रेंट पर ले रखा था।
01:10मुजमिल की गिरफतारी के बाद पुलिस ने जगह पर चाप इमारी की।
01:14हमारी दोनों की जॉइंट स्टीम ने यहां पर काम किया जिसके अंतर एक एक क्यूस को पहले यहां से पकड़ा गया था जिसका नाम है
01:20अरोपी डॉक्टर मुजमिल अलफला इंवर्सिटी में पढ़ाता है और वहीं से इस तरह की गतिवीद यहां चलाता था।
01:47पुलिस की ये ताजा कारवाई यूपी के साहरनपुट से ग्रफतार कश्मी डॉक्टर आदिल एहमद रादर की निशान देही के आधार पर हुई।
01:55आदिल एहमद रादर अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलिज में एक सीनियर रेजिजेंट डॉक्टर है जिसके परसर लॉकर से एक एक एक पॉर्टी सेवन बरामद हुई थी।
02:05दस अक्टूबर को शीनगर से नौगाम में आतंग की संगठन जैशे मोहमद के समर्थन में पोस्टर लगाने के मामले में भी पुलिस को आदिल एहमद रादर की तलाश थी।
02:27टेरर मोडियूल में वाइट कॉलर वाले कटरपंती प्रोफेशनल और छातर शामिल हैं। पुलवामा के कोईल गाओं के डॉक्टर मुजमिल एहमद, गनई और्फ मुसायब और कुलगाम के डॉक्टर आदिल इस मोडियूल के चेहरे हैं। इस मोडियूल के लोग पाकस्त
02:57टेरोगेशन से डॉक्टर मुजमिल का पता चला और यह रिकावरी हुई। इसका मतलए कोई बहुत बड़ा प्लान यह कर रहे थे। उधर जमू कश्मीर पुलिस ने लखनों की एक महिला डॉक्टर शाहिन सिद्धिकी को आतंकी मॉडियूल से कनेक्शन होने के सबूत मिल
03:27पॉरेंसिक एजेंसिया इस बात का पता लगाने में जुटी है कि बरावत किया गया विस्फोटक पदार्थ आखिर है क्या और गिरफतार लोगों के तार किस किस नेटवर्क से जुड़े हैं।
03:39फरिदाबाद से समवादाता मुकेश कुमार के साथ ब्यूरो रिपोर्ट एटीवी भारत
Be the first to comment