Skip to playerSkip to main content
  • 1 hour ago
सवाईमाधोपुर. जिले के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई सुबह दस्तक दे रही है। पारंपरिक चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर 50 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनने जा रहा है। पांच करोड़ की लागत से प्रस्तावित इस अस्पताल से न केवल चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के नागरिकों को अब आयुर्वेदिक उपचार के लिए अन्य शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

अभी केवल पांच बेड का संचालित अस्पताल
वर्तमान में शहर में टीबी क्लिनिक के पीछे आयुर्वेद अस्पताल संचालित है। यह केवल पांच बेड का है। इससे सीमित संख्या में ही मरीजों को उपचार मिल पाता है। नए अस्पताल में पंचकर्म, औषधि वितरण, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के नागरिकों को अब आयुर्वेदिक उपचार के लिए जयपुर या अन्य शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।

पहले चरण में तीन करोड़ से चल रहा कार्य

आयुर्वेदिक विभाग के अनुसार अस्पताल के लिए आलनपुर में सखी स्टॉप सेंटर के लिए पास जमीन चिह्नित कर ली है और निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। आयुर्वेद अस्पताल के लिए राज्य सरकार से कुल पांच करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। आयुर्वेद अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया दो चरणों में होगी। फिलहाल तीन करोड़ रुपए की लागत से पहले चरण का कार्य चल रहा है।
धीमी गति पर ठेकेदार को लगाई थी फटकार
आलनपुर में कोतवाली थाने के पास निर्माणाधीन आयुर्वेद अस्पताल का गत 30 अक्टूबर को प्रोजेक्टर डायरेक्टर ने भी निरीक्षण किया था। इस दौरान धीमी प्रगति पर उन्होंने कार्यकारी एजेंसी के ठेकेदार को भी फटकार लगाई थी और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। हालांकि ठेकेदार ने भी उक्त जमीन पर पहले 11 हजार केवी की विद्युत लाइन हटाने का कार्य एवं बाद में बरसात आने से कार्य में देरी होने का हवाला दिया था।

फैक्ट फाइल...

-आलनपुर में सखी स्टॉप सेंटर के पास जुलाई माह से शुरू हो गया था आयुर्वेद अस्पताल का कार्य
- आयुर्वेद अस्पताल के लिए पांच करोड़ रुपए का बजट हुआ है स्वीकृत

- जिला मुख्यालयपर 50 बेड का बनेगा आधुनिक अस्पताल।
- अभी शहर में संचालित है केवल पांच बेड का आयुर्वेद अस्पताल

..................
इनका कहना है...

शहर में संचालित आयुर्वेद अस्पताल केवल पांच बेड का है। ऐसे में आलनपुर में सखी स्टॉप सेंटर के पास 50 बेड का आयुर्वेद अस्पताल निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए पांच करोड़ रुपए का बजट आया है। ऐसे में आने वाले दिनों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा। मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
डॉ. हनुमान शर्मा, उपनिदेशक, आयुर्वेद विभाग सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended