Sudan’s Silent War: सूडान दुनिया के सबसे खामोश मैदान ए जंग में तब्दील हो चुका है...यह सिर्फ़ दो जनरल्स की लड़ाई नहीं, यह सोने, सत्ता और सरहदों से कहीं गहरी कहानी है। एक तरफ़ है जनरल अल-बुरहान की सरकारी सेना, जिसके पीछे खड़ा है सऊदी अरब, और दूसरी तरफ़ हेमदती की बग़ावती फ़ौज, जिसे हथियार दे रहा है संयुक्त अरब अमीरात। बाहर से लगती है सत्ता की जंग, पर अंदर से यह है दो खाड़ी ताकतों का टकराव, जहाँ हर गोली के पीछे है कोई “डील”…
Be the first to comment