फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों न्यूज़ीलैंड की खूबसूरत वादियों में वेकशन पर हैं। फराह ने अपने हॉबिटन ट्रिप की कुछ झलकियां फैंस के बीच शेयर कीं। फोटो में फराह अलग-अलग मस्तीभरे पोज देती नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में वे हॉबिटन के एंट्री पॉइंट पर खड़ी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कैज़ुअल कपड़े वियर किए हैं और अपने ट्रेडमार्क मुस्कान के साथ वे बेहद खुश दिख रही हैं। हरी-भरी वादियों के बीच ये वर्ल्ड-फेमस लोकेशन और फराह की इन तस्वीरों को और भी खास बना दिया। पोस्ट शेयर करते हुए फराह ने एक कैप्शन दिया जिसमें ये साफ झलक रहा है कि वे इस जगह की खूबसूरती और फिल्मी जादू में पूरी तरह खो गई हैं। बता दें ये वही मशहूर जगह है जहाँ The Lord of the Rings और The Hobbit जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई थी।
Be the first to comment