मुंबई, महाराष्ट्र: प्रतीक्षा राय ने सीरियल 'वसुधा' में अपने नेगेटिव रोल 'करिश्मा' के वर्क एक्सपीरियंस को लेकर IANS के साथ खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें सीरियल 'वसुधा' में 'करिश्मा'का रोल मिला, जिसके लिए उन्होंने खुद को निखारा और मेहनत की। उनके मुताबिक, हर शो ने उन्हें कुछ नया सिखाया है। प्रतीक्षा मानती हैं कि टीवी इंडस्ट्री में बहुत कॉम्पिटिशन है और आजकल कास्टिंग में सोशल मीडिया फॉलोअर्स का भी असर दिखने लगा है। फिर भी वे मानती हैं कि असली पहचान मेहनत और टैलेंट से बनती है। उन्हें नेगेटिव रोल्स करना पसंद है। उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी काम करने की इच्छा जाहिर की। प्रतीक्षा ने बताया कि वे बिग बॉस की बड़ी फैन हैं और इस सीज़न में वे तान्या को सपोर्ट कर रही हैं। बातचीत के आखिर में उन्होंने फैन्स के प्यार को अपनी असली ताकत बताया।
Be the first to comment