मुंबई, महाराष्ट्र: फेमस गीतकार समीर ने IANS के साथ खास बातचीत में सिंगर अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से रिटायर होने पर अपना ओपिनियन शेयर किया। एक लिसन और लिरिसिस्ट दोनों की दृष्टि से ये खबर उनके लिए काफी इमोसनल कर देने वाली है। उन्होंने बताया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई दौर देखने के बाद अरिजीत का ये फैसला सिर्फ व्यक्तिगत नहीं हो सकता, बल्कि इंडस्ट्री में बड़े बदलाव का भी संकेत हो सकता है। समीर जी ने अपने करियर में कुमार सानू, उदित नारायण, सोनू निगम जैसे लीजेंड्स के दौर देखे हैं और उनका मानना है कि अरिजीत का यह निर्णय उन्हें पिछली जनरेशन के महत्वपूर्ण बदलाव की याद दिलाता है। उन्होंने बताया फिल्म गलवान के लिए लिखे गए गीत 'मातृभूमि' को अरिजीत ने गाया और समीर खुद को बहुत खुशकिस्मत मानते हैं कि उनका ये गीत अरिजीत का आखिरी गाना बना। ये गाना लिखना उनके लिए थोड़ा चैलेंजिंग था क्योंकि वे आम तौर पर रोमांटिक गाने लिखते हैं, लेकिन इस बार का अनुभव काफी अलग रहा। अंत में, उन्होंने फैंस से कहा कि अरिजीत के गाने हमेशा उनके दिल के करीब रहेंगे।
Comments