बिहार में चुनाव हैं लेकिन इस बार के चुनाव में कुछ चेहरे हैं जिनपर पूरे देश की निगाहें हैं ...यहां बात तेज प्रताप यादव की हो रही है। RJD से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल बना ली। अब तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच में जुबानी जंग भी शुरू हो गई है। दरअसल रविवार को तेजस्वी ने वैशाली की जनसभा के दौरान कहा कि कोई कन्फ्यूजन नहीं है..सबसे पहले पार्टी है बाद में लोग..इसलिए आरजेडी के प्रत्याशी को जिताना है। अब इस बयान के बाद तेज प्रताप भड़क गए और स्थानीय विधायक पर गुंडागर्दी के अरोप लगाए।
00:00बिहार में चुनाओ हैं, लेकिन इस बार के चुनाओ में कुछ चहरे हैं, जिन पर पूरे देश के निगाहे हैं. यहां बाद तेजप्रताप यादफ की हो रही है.
00:09आरजेडी से निकाले जाने के बाद तेजप्रताप ने अपनी पार्टी जन शक्ती जनतादल बना ली है. अब तेजश्वी और तेजप्रताप के बीच में जुबाने जन भी शुरू हो गई है. दरसल रविवार को तेजश्वी ने वैशाली की जन सभा की दोरान कहा कि कोई
00:39चोटे भाई के इस बयान के बाद बड़े भाई
01:08तेजप्रताप की प्रक्रिया भी सामने आई है. तेजप्रताप ने तेजश्वी के सालत राहुल गांधी पर भी हमला बोला.
01:38बरहाल दोनों भाईयों के बीच में जुबाने जंग अब खुल कर सामने आ गई है.
01:54हरानी की बात ये है कि RGD ने तेजप्रताप के खिलाफ उमिदवार तो उतार ही दिया है.
02:00लेकिन साथी में लोगों से कन्फ्यूज ना होकर वोट करने की अपील भी कर रहे हैं जो उस कहावत को एक दम ठीक कर रहा है कि राजनिती में कोई किसी का सगा नहीं होता.
Be the first to comment