बस्सी @ पत्रिका. इस बार अच्छी बरसात से ढूंढ नदी में बहता पानी किसानों की उम्मीदों का झरना बन गया है। ढूंढ नदी में ग्रामीणों द्वारा बनाए गए एनिकटनुमा सिंदौली बांध में आई पानी की आवक और ढूंढ नदी में हुए बहाव से आसपास के गांवों में भूजल स्तर में चमत्कारिक बढ़ोतरी हुई है। जहां कुछ माह पहले तक कुओं और बोरवेलों में पानी का जल स्तर काफी नीचे था, आज उन्हीं कुएं एवं बोरवेलों से चलने वाले फुंवारे भरपूर पानी डिस्चार्ज कर रहे हैं। कभी जहां खेतों में सूखापन पसरा था, अब वही धरती हरियाली की चादर ओढ़ने लगी है।
Be the first to comment