लाठी क्षेत्र के केरालिया गांव में गुरुवार को घर के आगे खड़ी कार में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने तत्काल रेत व पानी डालकर आग पर काबू किया। केरालिया गांव में बस्तीराम के बाड़े में एक कार खड़ी थी। इस कार के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग बढऩे लगी। धुआं व लपटें देखकर परिजन व ग्रामीण एकत्रित हुए। ग्रामीणों ने पानी व रेत डालकर आग पर काबू किया। गनीमत रही कि आग पर तत्काल काबू कर लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया। आग से कार का अगला हिस्सा जल गया।
Be the first to comment