मोहनगढ़ क्षेत्र में रविवार को सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। बादलों के छाने के बावजूद उमस का दौर जारी रहा। दिन में कभी छांव तो कभी धूप देखने को मिली। शाम चार बजे के बाद आसमान में घने बादल छाने लगे। घने बादलों के छाने के साथ ही बरसात का दौर शुरू हो गया। जो लगभग आधा घंटा जारी रहा। सांय साढ़े पांच बजे के बाद तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हो गई। कई स्थानों पर बिजली के पोल भी गिर गए। नहरी क्षेत्र में भी जमकर बारिश के होने से किसानों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।
Be the first to comment