Uttarakhand News : कैसा रहा उत्तराखंड का 25 साल का सफर,रजत जयंती वर्ष को लेकर क्या है लोगों की राय ?
9 नवंबर को उत्तराखंड अपनी रजत जयंती मनाने जा रहा है 25 सालों राज्य का वित्तीय ढांचा न सिर्फ मजबूत हुआ बल्कि विकास की रफ्तार ने इसे देश के तेजी से आगे बढ़ते राज्यों की कतार में ला खड़ा किया है।उत्तराखंड सरकार की माने तो के गठन के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में तेजी से काम हुआ है। शुरुआती दौर में जहां संसाधनों की कमी थी, वहीं अब राज्य की वित्तीय क्षमता कई गुना बढ़ चुकी है, सरकार के दावों के बारे में जनता क्या सोचती है यहीं जानने की कोशिश की वनइंडिया की टीम ने और लोगों ने क्या कुछ कहा आप खुद सुनिए
Uttarakhand is going to celebrate its silver jubilee on November 9th. In the past 25 years, not only has the state's financial structure strengthened, but the pace of development has also placed it among the fastest-growing states in the country. According to the Uttarakhand government, after its formation, rapid progress has been made in key sectors like education, health, and infrastructure. While there was a shortage of resources in the initial phase, now the state's financial capacity has increased manifold. The OneIndia team tried to find out what the public thinks about the government's claims. Listen to what people have to say for yourself.
Be the first to comment