बस्सी@ पत्रिका. उपखण्ड इलाके में भारी बरसात होने से इन दिनों ढूंढ नदी परवान पर बह रही है। पिछले दिनों कोटखावदा इलाके में ढूंढ नदी से गुजर रही सड़क के रपट पर पति- पत्नी बहने से पत्नी की मौत हो गई थी, इसके बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। ढूंढ नदी के सांख - गौनेर रोड पर ढूंढ नदी के रपट पर मछलियां पकड़ने के प्रयास कई बालक व किशोर अपना जीवन संकट में डाल रहे हैं।
Be the first to comment