00:00टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर मैदान में हमेशा अपने चेहरे पर गंभीर एक्सप्रेशन बनाए रहते हैं।
00:05गंभीर की कई बार मैदान पर लड़ाई भी हो चुकी है।
00:07गंभीर की बात करें तो अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान उनके कई प्लेयर्स से पंगे हुए जिसमें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी से उनका जगड़ा काफी चर्चा में रहा
00:14इसके बाद लखनव सुपर जाइंटस के साथ जब वो बतौर मेंटोर काम कर रहे थे तो बीच मैदान IPL के दौरान विराट कोहली से पंगा हुआ था
00:20इस तरह गंभीर मैदान में अपनी फाइट के लिए भी काफी फेमस हैं
00:23साल दो हजार चॉबीस में टीम इंडिया ने जब T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता तो राहुल द्रविड का कारेकाल पूरा हो गया
00:29इसके बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने और उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने पहले ICC टूर्नामेंट चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 पर कबजा जमाया
Be the first to comment