बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही सियासी दलों के समर्थक अपने-अपने तरीके से प्रचार में जुटे हैं. मुजफ्फरपुर के एक जबरा फैन की चर्चा इन दिनों तेज हैं. इन्होंने पूरे शरीर पर लालू परिवार का टैटू बनवा रखा है. रंजीत रजत ड्राईक्लीन की दुकान चलाते है, इनके लिए लालू यादव भगवान हैं, तो राबड़ी देवी राजमाता, वहीं तेजस्वी यादव और तेजप्रताप को राम-लक्ष्मण की जोड़ी बताते हैं. जब इनसे तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच अनबन को लेकर सवाल पूछा जाता है तो ये कहते है कि इस बार के चुनाव में सब साफ हो जाएगा, तेजप्रताप किंगमेकर की भूमिका निभाएंगे. बीजेपी और जदयू को दोनों मिलकर पटखनी देंगे.
Be the first to comment