अमेरिका में एक बार फिर शटडाउन लग गया है। ये शटडाउन इसलिए लगा क्योंकि सीनेट में फंडिंग बिल पास नहीं हो सका है। इस शटडाउन संकट की वजह से अमेरिका में सरकारी कामकाज बुरी तरह से प्रभावित होने वाला है। मतलब ये कि अमेरिका ठहर सा जाएगा। इस शटडाउन को लेकर भारत में भी एक्क्सपर्ट की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Be the first to comment