Skip to playerSkip to main content
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में तीन बड़े बिल पेश किए। इन बिलों को बोलने के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। दरअसल इन बिलों के मुताबिक चाहे राज्य का मुख्यमंत्री हो या देश का प्रधानमंत्री, अगर उस पर कोई गंभीर आपराधिक आरोप लगता है और वो लगातार 30 दिन तक जेल में रहता है तो उस नेता को अपने पद से हटना होगा...विपक्ष को ये बिल बिलकुल रास नहीं आया। इतना ही नहीं विपक्षी सांसदों ने बिल को फाड़कर उन्हें अमित शाह की तरफ तक फेंक दिया।

#AMITSHAH, #JPC, #oppositionprotest, #LokSabhaBill, #SpeakerOmBirla, #130thAmendment, #Politics

Category

🗞
News
Transcript
00:00ुपक्ष को ये बिल बिलकुल भी रास नहीं आया।
00:26इतना ही नहीं विपक्षी सांसदों ने बिल को फाड़ कर अमिच शाह की तरफ फेक दिया।
00:31बीज़पी सांसद विपक्ष के वैवहार को गलत बतार हैं और लगातार उन पर हमलावर है।
00:37जो लोग संभीधान की द्वाही देते हैं उननी को पुछना चाहिए क्या देश में संचत कानून पारित नहीं करेगा तो क्या करेगा।
00:45वो कानून जो ज़्यादा पार्यदर्शियों हमने तो सरकार के उसको एक जॉइंट पार्लामेंटरी कमिटी तक पहुंचाई जो पार्लामेंटरी की एक्स्टिंशन है जहां व्यापक चर्चा होनी चाहिए जहां चर्चा होगी ही किस बात का उनको चिंता है इस प्रकार की
01:15Thank you very much.
01:45Thank you very much.
Be the first to comment
Add your comment

Recommended