Skip to playerSkip to main content
  • 7 weeks ago
सवाईमाधोपुर. किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने खरीफ सीजन की फसल उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीद करने की घोषणा की है लेकिन हकीकत यह है कि किसानों को इस बार उड़द की सरकारी खरीद का फायदा मिल पाना बेहद मुश्किल है। सरकारी घोषणा के बाद भी खरीद को लेकर सरकार ने अब तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। ऐसे में कृषि उपज मण्डी में किसान औने-पौने दामों में ही उड़द की फसल को बेचने को मजबूर है।

इस बार प्रदेश समेत जिले में बारिश के कारण उड़द के दानों की गुणवत्ता खराब हो गई है। त्योहारी सीजन और साहूकारों से लिए रुपयों को चुकाने के लिए किसानों को प्रतिकूल मौसम में तैयार की गई उड़द की उपज को औने-पौने दामों में बेचनी पड़ेगी। सरकार से उड़द की फसल के उत्पादन की जानकारी मांगी जा रही है लेकिन उड़द की खरीद की प्रक्रिया तो दूर किसानों का पंजीयन तक शुरू नहीं किया है। सरकार ने इस वर्ष उड़द का समर्थन मूल्य (एमएसपी) 7800 रुपए प्रति क्विंटल घोषित कर रखा है।
3200 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल भाव
जहां सरकार की ओर से इस बार उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7800 रुपए प्रति क्विंटल घोषित कर रखा है। वहीं बाजार में कृषि उपज मण्डियों में किसान ओने-पौने दामों पर ही उड़द बेच रहे है। वर्तमान में आलनपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी में उड़द के भाव 3200 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल है। मंडियों में काले पड़े दानों से व्यापारी कम दाम में किसानों से उड़द खरीद रहे है।

40 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में था लक्ष्य

जिले में इस कृषि विभाग की ओर से उड़द की बुवाई का लक्ष्य 40 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में रखा गया था। इसमें से करीब 35 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में उड़द की बुवाई हुई है लेकिन इस बार अतिवृष्टि से जिले के में उड़द की फसल में करीब 60 प्रतिशत तक खराबा हुआ है यानि करीब 15 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में उड़द की फसल चौपट हुई है। इस बार अच्छे मौसम के कारण किसानों को उड़द का बेहतर उत्पादन मिलने के आसार थे लेकिन पकाव के समय अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो गई।
तीन केन्द्रों पर होगी खरीद
सरकार ने उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीद करने की घोषणा कर दी। ऐसे में जिले में तीन केन्द्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उड़द की खरीद होगी। इनमें सवाईमाधोपुर, खण्डार व चौथकाबरवाड़ा केन्द्र शामिल है।

यह है जमीनी हकीकत

व्यापारियों के अनुसार इस समय जिले की मंडियों में अगेते उड़द की फसल बाजार में आने लगी है। उड़द उत्पादक क्षेत्रों की मंडियों में काले दाने वाले उड़द को इस बार तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जा रहा है। गुणवत्ता (दाने टूटे, दागदार या नमी युक्त) के नाम पर कटौती अलग से की जा रही है। हालांकि किसानों के लिए कुछ राहत की बात है कि बारिश का दौर थमने के बाद कई जगह उड़द की फसल की गुणवत्ता में सुधार आया है।
..........................

फैक्ट फाइल

कृषि उपज मण्डी में उड़द के भाव-3200-5500 रुपए प्रति क्विंटल।
-प्रतिदिन उड़द ला रहे किसान-50 से 60

-मण्डी में रोज उड़द के आ रहे कट््टे-40 से 50
इनका कहना है...
जिले में इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उड़द की फसल खरीदने की घोषणा हुई है। लेकिन घोषणा के बाद अब तक इस संबंध में कोई गाइडलाइन नहीं आई है।

प्रीति यादव, उप पंजीयक, सहकारी समितियां सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00Hi, my name is Alhamdulillah.
00:04You can see it in a few hours.
00:08I'm still alive and I'm still alive.
00:12I'm still alive.
00:16I'm still alive.
00:20I'm still alive.
00:24I'm still alive.
Be the first to comment
Add your comment

Recommended