Mood of the Nation: अगर आज चुनाव हुए तो NDA ही सरकार बनाएगा। 324 सीटों के साथ NDA बहुमत का आंकड़ा (जो 272 है) आसानी से पार कर रहा है। बीजेपी अकेले भले ही बहुमत से थोड़ी पीछे (260 सीटें) हो, लेकिन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर वह सत्ता में वापसी करती दिख रही है। INDIA ब्लॉक 208 सीटों के साथ काफी पीछे रहेगा, जिससे यह साफ है कि फिलहाल केंद्र में एनडीए की ही सरकार बनेगी। मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में एनडीए, खासकर बीजेपी, अभी भी देश की पहली पसंद बनी हुई है।