एक्ट्रेस जूही परमार ने न्यू नॉन-फिक्शन टीवी शो 'कहानी हर घर की' के बारे में बताते हुए शो में अपने काम के एक्सपीरिएंस को IANS के साथ शेयर किया। शो की खासियत पर बात करते हुए, उन्होंने बताया कि ये शो रोज़मर्रा की चुनौतियों को बिना किसी नेगेटिविटी के दिखाएगा जो इसे क्राइम- बेस्ड शोज़ से अलग बनाता है। वहीं उन्होंने 'कहानी हर घर की' में अपनी भूमिका के बारे में बताया," कि मैंने कॉप्स और लॉयर्स का रोल कभी नहीं किया है पर शो में मेरे किरदार में दोनों की थोड़ी-थोड़ी झलक देखने को मिलेगी।" अपने वर्क एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए जूही ने बिग बॉस शो का भी जिक्र किया। वहीं एक्ट्रेस ने टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर भी अपनी राय शेयर की और फेमस शो 'कुमकुम' में अपने काम को याद भी किया।