12 अगस्त 1997 का दिन जिसकी शुरुआत हुई थी एक आम दिन की तरह ही लेकिन अंत ने तमाम जिंदगियों को हमेशा-हमेशा के लिए बदल कर रख दिया। इस दिन ने न सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री को बल्कि पूरे भारत को गहरे शोक में डाल दिया। जिस आवाज से लोगों के दिन की शुरुआत होती थी, वो आवाज हमेशा-हमेशा के लिए खामोश हो गई। हर रोज की तरह 12 अगस्त 1997 को टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार मुंबई के साउथ अंधेरी इलाके स्थित जीतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने गए थे। मंदिर से पूजा कर जैसे ही वो बाहर आए, ताक लगाए बैठे 3 हमलावरों ने एक के बाद एक , 16 गोलियों से उन्हें छलनी कर दिया। उनका ड्राइवर उन्हें बचाने आगे आया तो हमलावरों ने उस पर भी गोली चलाई। जिस मंदिर का निर्माण गुलशन कुमार ने खुद कराया था उसी मंदिर के बाहर उनकी हत्या कर दी गई।
Be the first to comment