भावनगर (गुजरात) : गुजरात के भावनगर के 21 साल युवा उद्यमी आदित्य राठौर ने मुद्रा लोन के जरिए मिले 2 लाख रूपये की मदद से 'आदित्य टेक लैब' शुरू किया। इस लैब में 3D प्रिंटिंग, रोबोटिक्स और प्रोटोटाइपिंग की जाती है। आदित्य फुल-टाइम स्टूडेंट होने के कारण वीकेंड पर टेक लैब चलाकर हर महीने 30,000-35,000 रुपये कमाते हैं। आदित्य की इस कहानी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने गर्व भरी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रोजगार देने का यह बड़ा काम अर्थव्यवस्था को गति देता है। यही असली सशक्तिकरण है।
Be the first to comment