मुंबई, महाराष्ट्र : दवाओं के ढेर के बीच जिंदगी गुजार रहीं मुंबई के गिरगांव इलाके में रहने वाली अलका कुलथे के लिए हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ने के बाद हर महीने महंगी दवाओं का बोझ किसी पहाड़ के कम नहीं था। बेबसी और नाउम्मीदी के इस दौर में मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना से उन्हें नया जीवन मिला। इस योजना के तहत हर महीने मिलने वाली 1500 रुपये की आर्थिक सहायता अलका के लिए लाइफ चेंजर साबित हुई। मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना अलका कुलथे जैसी महाराष्ट्र की करोड़ों महिलाओं को सम्मान और सुकून के साथ जीने का भरोसा दे रही है।
Be the first to comment